newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adani Group: गौतम अडानी ने फिर अपने पक्ष में बनाया माहौल, हर सेकेंड कमाई इतनी दौलत, एलआईसी ने कहा- हमारा भरोसा कायम

गौतम अडानी पहले दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर शख्स थे, लेकिन 24 जनवरी को हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अपने ग्रुप की कंपनियों के शेयर के भाव लगातार गिरने से वो लगातार अमीरों की लिस्ट में गिरते रहे। अब वो फिर उछलकर 26वें नंबर के अमीर शख्स बन गए हैं।

मुंबई। अडानी ग्रुप के बारे में दो बड़ी खबरें हैं। पहली खबर तो ये है कि अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स के 15000 करोड़ से ज्यादा के निवेश से माहौल बदल गया है। हिंडेनबर्ग रिसर्च की जिस रिपोर्ट के आने के बाद गौतम अडानी और उनकी कंपनियों के शेयर गोते लगा चुके थे, वे शेयर अब ऊंचाई पर आने लगे हैं। शुक्रवार को हालत ये थी कि गौतम अडानी की नेटवर्थ हर सेकेंड 1.96 करोड़ बढ़ती रही। इससे गौतम अडानी 37वें नंबर से उछलकर दुनिया के 26वें नंबर के अमीर बन गए। गौतम अडानी पहले दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर शख्स थे, लेकिन 24 जनवरी को हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अपने ग्रुप की कंपनियों के शेयर के भाव लगातार गिरने से वो लगातार अमीरों की लिस्ट में गिरते रहे।

lic chairman mr kumar
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार।

दूसरी बड़ी खबर ये है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एक उच्चस्तरीय दल ने अडानी ग्रुप के मैनेजमेंट से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एलआईसी के प्रमुख एमआर कुमार ने कहा कि उनको अडानी ग्रुप में भविष्य दिखता है और फिलहाल एलआईसी का निवेश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप में एलआईसी का भरोसा कायम है। एलआईसी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 32200 करोड़ का निवेश किया है। अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत घटने से एलआईसी को भी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, शुक्रवार को गौतम अडानी की कंपनियों ने जिस तरह कमाई की, उससे एलआईसी को भी फायदा हुआ।

Gautam Adani.

अडानी ग्रुप को करीब 27000 करोड़ का लोन देने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को भी शुक्रवार को फायदा हुआ था। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह से एसबीआई के शेयर की कीमत भी 5 फीसदी ऊपर गई थी। आज शेयर बाजार में अगर अडानी ग्रुप की कंपनियां बेहतर प्रदर्शन जारी रखती हैं, तो इससे एलआईसी और एसबीआई को और फायदा होने के आसार हैं।