newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amul Milk : अब अमेरिका में भी लोग पिएंगे अमूल दूध, देश की पहली ऐसी डेयरी कंपनी जो अमेरिका में शुरू करने जा रही कारोबार

Amul Milk : अमेरिका में अमूल ब्रांड का दूध बेचने के लिए गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने अमेरिका की 108 साल पुरानी डेयरी मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से डील की है।

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड अमूल अब अमेरिका में भी अपना व्यापार शुरू करने जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत के साथ-साथ अमेरिका में रहने वाले लोग भी अमूल दूध का स्वाद ले सकेंगे। अमूल की मुख्य कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन देश का पहला ऐसा डेयरी ब्रांड होगा जो अमेरिका में कारोबार शुरू करने जा रहा है।

अमेरिका में अमूल ब्रांड का दूध बेचने के लिए गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने अमेरिका की 108 साल पुरानी डेयरी मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से डील की है। इस बारे में जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने को-ऑपरेटिव की एनुअल मीटिंग में ऐलान किया। ये पहली बार है जब अमूल ब्रांड की फ्रेश मिल्क रेंज को भारत से बाहर अमेरिका जैसे मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। अमेरिका में भारतीय मूल के समुदाय की एक बड़ी आबादी रहती है।

अमूल मिल्क को अमेरिका में एक गैलन (3.8 लीटर) और आधा गैलन (1.9 लीटर) की पैकेजिंग में बेचेगा। अमेरिका में 6 प्रतिशत फैट वाला अमूल गोल्ड ब्रांड, 4.5 प्रतिशत फैट वाला अमूल शक्ति ब्रांड, 3 प्रतिशत फैट वाला अमूल ताजा और 2 प्रतिशत फैट अमूल स्लिम ब्रांड ही सेल किया जाएगा। इन ब्रांड्स को अभी ईस्ट कोस्ट और मिड-वेस्ट मार्केट में बेचा जाएगा। गौरतलब है कि अमूल (आणंद सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ), की स्थापना गुजरात के आणंद में 14 दिसम्बर, 1946 को एक डेयरी यानि दुग्ध उत्पाद के सहकारी आन्दोलन के रूप में हुई थी। जो जल्द ही घर घर में स्थापित एक ब्राण्ड बन गया जिसे गुजरात सहकारी दुग्ध वितरण संघ के द्वारा प्रचारित और प्रसारित किया जाता है। आज अमूल का दूध, दही, मक्खन, पनीर, आईसक्रीम समेत कई मिल्क प्रोडक्ट भारत के घर-घर में उपयोग किए जाते हैं।