Connect with us

बिजनेस

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, जानें अपने शहर में ईंधन का भाव

पेट्रोल (Petrol) के दाम में बढ़ोतरी (Price Hike) का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि डीजल (Diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Published

नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol) के दाम में बढ़ोतरी (Price Hike) का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि डीजल (Diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 80.90 रुपये, 82.43 रुपये, 87.58 रुपये और 83.99 रुपये प्रति लीटर हो गया।

petrol price

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली में 17 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

crude_oil

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना हुआ था।

crude oil

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.20 फीसदी की नरमी के साथ 45.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के सितंबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.28 फीसदी की नरमी के साथ 42.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
दुनिया

Rishi Sunak : ब्रिटिश PM ऋषि सुनक पर पत्नी अक्षता के लिए नियम बदलने का आरोप? प्राइवेट जेट से विदेश यात्रा को लेकर सवालों में घिरे

kartik-sara
मनोरंजन

Sara Ali-Kartik: कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने को बेताब सारा अली खान, क्या ‘आशिकी 3’ में दोनों साथ में आएंगे नजर

लाइफस्टाइल

April Fool Day 2023: अप्रैल फूल डे आज, जानिए क्यों मनाया जाता हैं मूर्खता दिवस और भारत में इस दिन की शुरुआत किसने किया?

देश

Sasaram: हिंसा के बाद खौफ में सासाराम में हिंदू समुदाय, कर रहे हैं पलायन, कह रहे हैं नहीं रहना हमें यहां क्योंकि…!

देश

Navjot Singh Siddhu : कुछ औपचारिकताएं बाकी फिर जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू.. ढोल नगाड़ों के साथ जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

Advertisement