newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railway: बुजुर्ग यात्रियों को रेलवे देगी किराए में छूट, अश्विणी वैष्णव ने दिए शुभ संकेत

Railway fare : रेल मंत्री ने आगे कहा कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59, 837 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी। अमूमन ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 53 फीसद की छूट दी जाती है। इसके अलावा दिव्यांगजनों और विधार्थियों को भी इस फेहरिस्त में शामिल करके उन्हें छूट प्रदान की जाती है।

नई दिल्ली। कोरोना से पहले बुजुर्ग यात्रियों को किराया की दरों में रियायतें दी जाती थी, लेकिन महामारी की वजह से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इन रियायतों को वापस ले लिया गया, जो कि अभी तक जारी है, लेकिन अब खबर आई है कि सरकार जल्द ही बुजुर्ग यात्रियों के लिए इस सहूलयित को बहाल कर सकती है। बता दें कि इस संदर्भ में आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने संसद में प्रस्ताव भी पेश किया। संभावना है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को पारित कर बुजुर्ग यात्रियों को रेल किराये में रियायतें मुहैया कराई जाएंगी। फिलहाल संसद की स्थायी समिति इस पर विचार कर रही है। जल्द ही इस विचार को मूर्त रूप देने की संभावना है। आइए, आगे आपको इस संदर्भ में रेल मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Indian Railway Jobs..

इस संदर्भ में रेल मंत्री ने आगे कहा कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59, 837 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी। अमूमन ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 53 फीसद की छूट दी जाती है। इसके अलावा दिव्यांगजनों और विधार्थियों को भी इस फेहरिस्त में शामिल करके उन्हें छूट प्रदान की जाती है। उधर, रेल मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि बुजुर्ग यात्रियों को किराए में छूट देने के लिए मंत्रणा की जा रही है। रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दिशा में योजनाएं बनाने का सिलसिला जारी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में देखना होगा कि यात्रियों को इस पर कितनी छूटी दी जाती है।

Indian Railway

आपको बता दें कि कोरोना से पहले रेलवे की तरफ से बुजुर्ग यात्रियों को किराए में 40 फीसद की छूट प्रदान की जाती थी, लेकिन महामारी के बाद रेलवे ने इस सुविधा को  वापस ले लिया। वहीं, 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला यात्रियों को टिकट में 50 फीसद की छूट प्रदान की जाती थी, लेकिन बाद में कोरोना की वजह से इसे वापस ले लिया गया था, लेकिन अब जब रेलवे की आय में इजाफा दर्ज किया गया है, तो एक बार फिर से बुजुर्ग यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में रेलवे की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।