newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Railway: रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर झूम उठेंगे आप!

Indian Railway: ट्रेन का सफर जाने में आसान होने के साथ ही मजेदार भी होता है लेकिन उन महिलाओं के लिए ये सफर थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिन्हें लंबे सफर पर छोटे बच्चों के साथ यात्रा करनी होती है। महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि वो बच्चों को कहां सुलाएं। रेलवे ने महिलाओं की इस परेशानी को ख्याल में रखते हुए एक ऐसा कदम बढ़ाया है जिसे जानने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे।

नई दिल्ली। अगर कहीं दूर स्थान की यात्रा पर जाना हो तो लोग प्लेन या ट्रेन इस दोनों में से किसी को चुनते हैं। प्लेन में भले ही समय की बचत होती है लेकिन पैसे ज्यादा लगते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। ट्रेन का सफर जाने में आसान होने के साथ ही मजेदार भी होता है लेकिन उन महिलाओं के लिए ये सफर थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिन्हें लंबे सफर पर छोटे बच्चों के साथ यात्रा करनी होती है। महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि वो बच्चों को कहां सुलाएं। रेलवे ने महिलाओं की इस परेशानी को ख्याल में रखते हुए एक ऐसा कदम बढ़ाया है जिसे जानने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे।

दरअसल, उत्तर रेलवे की लखनऊ रेलवे ने मदर्स डे (Mothers Day) पर महिलाओं को सौगात देते हुए एक खास सीट शुरू की है। इस सीट के शुरू होने के बाद उन महिलाओं को आसानी रहेगी जो कि छोटे बच्चों के साथ सफर करती हैं। रेलवे ने छोटे बच्चों को ले जाने के लिए ट्रेन में एक सीट पर बच्चों के लिए अलग बर्थ जोड़ दी है। इसे बर्थ को ‘बेबी बर्थ’ (Baby Berth) भी कहा जा रहा है। सोमवार को इस खास बर्थ की शुरूआत लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल में की गई है। रेलवे की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के तौर ट्रेन के AC-3 कोच में दो सीटों पर इसी बेबी बर्थ को लगाया गया है।


इस बेबी बर्थ की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि बेबी बर्थ को नॉर्मल सीट के साथ जोड़ा गया है। इस बेबी बर्थ के लगने के बाद महिलाओं को सीट पर ज्यादा स्पेस मिलेगा। वो बच्चों को इस बर्थ पर आसानी से सुला सकेंगी। इस बेबी बर्थ के कॉर्नर पर एक स्टॉपर भी लगाया गया है जिससे की बच्चा नीचे गिरने से बचा रहेगा।

फोल्डेबल है ये सीट

इस बेबी बर्थ की सबसे खास बात ये है कि जब इसकी जरूरत नहीं होगी तो इसे फोल्ड किया जा सकेगा। यानी जब आपको ऐसा लगे कि इस सीट की जरूरत नहीं है तो आप इसे सीट के नीचे फोल्ड कर सकते हैं। ये सीट अभी ट्रेन की लॉअर सीट में ही जोड़ी गई है। फिलहाल रेलवे ने इस बर्थ को एक पहल के रूप में शुरू किया है। अभी इसे एक ही ट्रेन में लगाया गया है। अब देखना होगा कि कब ये सुविधा हर ट्रेन में मिलेगी।