newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dollar vs Rupee: सबसे नीचले स्तर पर पहुंचा रूपया, अब 1 डॉलर की कीमत 80 रूपये होगी

Dollar vs Rupee: पिछले सत्र में रूपया 79.97 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज ये 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है। लेकिन, इसके ठीक बाद रूपया गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से अर्थशास्त्रियों को जिस बात का डर सता रहा था, आखिरकार, आज वो बात सच हो गई। आज, मंगलवार यानी 19 जुलाई को रूपया गिरकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसे आजतक डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे निचला स्तर बताया जा रहा है। बता दें, पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले रूपया काफी तेजी से नीचे आया है। आज मंगलवार यानी 19 जुलाई 2022 को 1 डॉलर 80 रुपये के नीचे चला गया है। बता दें, पिछले सत्र में रूपया 79.97 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज ये 79.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है। लेकिन, इसके ठीक बाद रूपया गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने RBI के आंकड़ों को देखते हुए सोमवार यानी 18 जुलाई को एक लिखित जवाब में बताया कि 31 दिसंबर 2014 के मुकाबले रुपया 25 फीसदी नीचे गिर गया है।

उस समय डॉलर की तुलना में रुपया 63.33 था। उन्होंने ये भी बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के चलते कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से इस तरह की परिस्थितियां बनीं हैं। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत बने रहने और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच मंगलवार को रुपया अपने शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में अब तक के अपने सबसे नीचले स्तर 80.05 रुपया प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा (inter-bank foreign exchange) विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 80 के भाव पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में गिर कर 80.05 के स्तर पर आ गया।

ये गिरावट पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की कमजोरी को दर्शाता है। रुपया सोमवार को पहली बार 80 का स्तर छूने के बाद 79.98 के भाव पर बंद हो गया था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 फीसदी गिरकर 105.90 डॉलर प्रति बैरल आ गया। शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 156.08 करोड़ रुपये की कीमत के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।