newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम बजट ने ला दी बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार

भारतीय रिजर्व बैंक की मासिक मौद्रिक समीक्षा नीति के फैसलों की घोषणा के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजार (Share Market) में उतार चढ़ाव बना हुआ है, जबकि इससे पहले बाजार मजबूत बढ़त के साथ ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मासिक मौद्रिक समीक्षा नीति के फैसलों की घोषणा के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजार (Share Market) में उतार चढ़ाव बना हुआ है, जबकि इससे पहले बाजार मजबूत बढ़त के साथ ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 51 हजार के पार चला गया और निफ्टी (Nifty) भी 15,000 के पार नई बुलंदी को छुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 156.35 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 50,770.64 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 17.55 यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 14,913 पर कारोबार कर रहा था।

sensex 1

इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 51,031.39 पर खुला और 51,073.27 तक उछला जबकि इससे पहले सेंसेक्स का निचला स्तर 50,724.07 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मजबूत बढ़त के साथ 14952. 60 पर खुला और 15,014.65 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,903.25 रहा।

RBI Governor Shaktikanta Das 1

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की एमपीसी में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए कहा की 2021-22 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसदी रह सकती है। उन्होंने आरबीआई की प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को यथावत 4 फीसदी रखने का ऐलान किया। बाजार को पहले से ही रेपो रेट में प्रकार का बदलाव नहीं होने की उम्मीद थी।