newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market ने फिर छुआ नई बुलंदियों को, सेंसेक्स 48 हजार के पार

कारोबार के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी उछाल देखने को मिली। प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 48,000 के पार चला गया और निफ्टी ने भी 14,100 के उपर नई उंचाई को छुआ।

मुंबई। कारोबार के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी उछाल देखने को मिली। प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 48,000 के पार चला गया और निफ्टी ने भी 14,100 के उपर नई उंचाई को छुआ।

sensex 1

सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे पिछले सत्र से 237.61 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 48,106.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 81.25 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 14,099.75 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 240.19 अंकों की बढ़त के साथ 48,109.17 पर खुला और 48,168.22 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,047.54 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 85.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,099.75 पर खुला और 14,114.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,080.15 रहा।