newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RBI के ऐलान से शेयर बाजार पर असर, हरे निशान कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला।

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 3.49 फीसदी की बढ़त पर खुला तो वहीं निफ्टी 3.31 फीसदी की बढ़त पर खुला।

Sensex

शुरूआती कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स पर सेंसेक्स की शुरुआत 1069.43 अंक यानी 3.49 फीसदी की बढ़त के साथ 31672.04 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 297.60 अंक यानी 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 9290।40 के स्तर पर खुला।

Share-market-sensex

वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो शुक्रवार को सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

sensex

आपको बता दें कि गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8992.80 के स्तर पर बंद हुआ था।