newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गुलजार रहा। जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 100 अंक चढ़कर 12,000 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गुलजार रहा। जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 100 अंक चढ़कर 12,000 के ऊपर कारोबार कर रहा था। कोरोना वायरस के प्रकोप के असर से घरेलू उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव से निपटने के लिए कदम उठाए जाने के सरकार के भरोसे से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ और विदेशी संकेतों से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला, जिससे शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली देखी गई।

share market

सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 409.51 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 41,303.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 122.55 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 12,115.05 पर बना हुआ था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने शुरुआत ही 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर की। सेंसेक्स बढ़त के साथ 41,121.51 पर खुला और 41,309.67 तक उछला।

Share Market

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,090.60 पर खुला और 12,118.90 तक उछला।

Nirmala Sitharaman

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत सरकार के मेक-इन इंडिया मिशन के प्रभावित होने के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन इससे घरेलू उद्योग पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए सरकार जल्द कदम उठाएगी।