newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5G Service Of BSNL: मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए आई बड़ी खबर, इस तारीख से 5जी सेवा लॉन्च करेगी बीएसएनएल!

पता ये भी चला है कि सरकार ने 5जी की लॉन्चिंग के लिए बीएसएनएल को जो स्पेक्ट्रम देने का फैसला किया है, कंपनी ने उसमें और इजाफा करने की मांग भी की है। ये इजाफा 600 मेगाहर्ट्ज से लेकर ज्यादा मेगाहर्ट्ज तक के स्पेक्ट्रम बैंड के लिए सरकार कर सकती है। जिससे बीएसएनएल की सेवा बेहतरीन हो जाएगी।

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ और एयरटेल ने 5जी लॉन्च कर दिया है। वोडाफोन इसकी तैयारी कर रहा है। इस बीच, बड़ी खबर मोदी सरकार की तरफ से आई है। ये खबर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का दिल खुश कर देगी। केंद्र सरकार के मुताबिक अब सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल भी 5जी लॉन्च करने की दिशा में बढ़ चुकी है। अगले साल की शुरुआत में देशभर में 4जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने के बाद बीएसएनएल 5जी लॉन्च करेगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बीएसएनएल के रेट ऐसे रहेंगे, जिनसे निजी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों को अपने रेट काफी कम्पेटिटिव रखने की जरूरत पड़ेगी।

IT Minister Ashwini Vaishnaw

मोदी सरकार में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों बताया था कि अगले साल तक बीएसएनएल 5जी लॉन्च कर देगी। अब पता चला है कि अगले साल के मध्य यानी 15 अगस्त तक हर हाल में ये काम पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। देशभर में एक साथ 5जी सेवा लॉन्च करने के लिए बीएसएनएल को कहा गया है। बीएसएनएल की पहुंच गांवों तक है। उसके देशभर में 170000 से ज्यादा टावर हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऐसे में हर जगह से 5जी लॉन्च करने में कंपनी को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने वाली है।

5g spectrum

पता ये भी चला है कि सरकार ने 5जी की लॉन्चिंग के लिए बीएसएनएल को जो स्पेक्ट्रम देने का फैसला किया है, कंपनी ने उसमें और इजाफा करने की मांग भी की है। ये इजाफा 600 मेगाहर्ट्ज से लेकर ज्यादा मेगाहर्ट्ज तक के स्पेक्ट्रम बैंड के लिए सरकार कर सकती है। बीएसएनएल 4जी को लॉन्च करने में निजी कंपनियों से काफी पिछड़ गया, लेकिन 5जी की लॉन्चिंग में वो ज्यादा पीछे न रहे और विश्वस्तरीय सेवा भी दे सके, इसके लिए मोदी सरकार हर संभव कदम उठाने जा रही है। सरकार ने पहले ही बीएसएनएल के अफसरों और कर्मचारियों को परफॉर्म करने के लिए 2024 तक की डेडलाइन दे रखी है।