नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान को सबसे प्रभावशाली सीईओ-2024 – दक्षिण एशिया (नेशनल फाइनेंशियल ट्रेडिंग) के रूप में सम्मानित किया गया है। सीईओ मंथली-एआई ग्लोबल मीडिया द्वारा आशीष कुमार चौहान को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और काम की उत्कृष्टता के प्रति समर्पण के चलते यह सम्मान दिया गया है। इससे पहले आशीष कुमार चौहान को डायमंड सेबर अवार्ड्स 2015, हांगकांग, इंडियन बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर, सीईओ ऑफ द ईयर समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
आशीष कुमार चौहान ने जुलाई, 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था। चौहान एनएसई के संस्थापकों में भी शामिल हैं। साल 1992 से लेकर 2000 तक वो एनएसई में सेवाएं भी दे चुके हैं। आशीष कुमार चौहान ने साल 1991 में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एनएसई में स्वचालित स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग प्रणाली की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चौहान को एनएसई प्रमाणपत्र, निफ्टी इंडेक्स सहित फ्रेमवर्क बनाने का श्रेय दिया जाता है। जून 2024 में गुजरात में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) के दीक्षांत समारोह में चौहान ने कहा था कि अगले पांच दशकों में भारत की संपत्ति 10 गुना बढ़ जाएगी।
उन्होंने वर्ष 2000 से 2009 तक रिलायंस समूह के अध्यक्ष और मुख्य सूचना अधिकारी के पर पर भी काम किया है। इतना ही नहीं चौहान रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली आईपीएल की क्रिकेट टीम, मुंबई इंडियंस के सीईओ भी रह चुके हैं। इसके बाद चौहान ने 2009 में बतौर डिप्टी सीईओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में पदभार संभाला और इसके बाद साल 2012 में उन्हें सीईओ नियुक्त किया गया। चौहान को बीएसई को पुनर्जीवित करने का भी श्रेय दिया जाता है। वहीं, अगर एनएसई ने देश भर के निवेशकों के लिए ट्रेडिंग का काम बहुत आसान बना दिया है। एनएसई भारत का पहला ऐसा एक्सचेंज था जिसमें पूरी तरह से स्वचालित स्क्रीन पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।