newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stock market : मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

Stock market: घरेलू शेयर बाजार (Stock market) की शुरूआत सोमवार को तेजी के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाजार में गिरावट आ गई। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 39,500 के नीचे आ गया। निफ्टी (Nifty) भी 40 अंक से ज्यादा फिसलकर 11,600 के नीचे आ गया।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock market) की शुरूआत सोमवार को तेजी के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाजार में गिरावट आ गई। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 39,500 के नीचे आ गया। निफ्टी (Nifty) भी 40 अंक से ज्यादा फिसलकर 11,600 के नीचे आ गया।

sensex

सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 114.30 अंकों यानी 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,499.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 31.70 अंकों यानी 0.27 फीसदी की नरमी के साथ 11,610.70 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 266.31 अंकों की तेजी के साथ 39,880.38 पर खुला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 39,486.74 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 54.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,697.35 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान फिसलकर 11,598.40 पर आ गया।

sensex

उधर, एशिया के अन्य बाजारों में भी अस्थिरता के साथ कारोबार चल रहा था और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव करीब पांच महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। जानकार बताते हैं कि एचडीएफसी और एनटीपीसी समेत कई देसी कंपनियां सोमवार को दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी, जिन पर निवेशकों की नजर होगी।