
नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की गिरावट (Stock Market Falls) के साथ शुरुआत हुई है। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में 101.60 अंक या 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 38,255.58 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 25.80 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 11,308.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत के नुकसान में चल रहा था। बजाज ऑटो, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन और सन फार्मा के शेयर लाभ में थे।
बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाव जोन्स ने 0.56 फीसदी तक की कमजोरी दिखाई, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.81 फीसदी तक कमजोर पड़ा। नेस्डेक कंपोजिट ने 1.27 फीसदी का गोता लगाकर सप्ताह का अंत किया।