newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 32000 के उपर खुला और निफ्टी ने भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 32000 के उपर खुला और निफ्टी ने भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई। शुरूआती बढ़त बनाने के बाद हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, मगर दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

Sensex
सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे पिछले सत्र से 52.18 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 31640.90 पर जबकि निफ्टी 6.60 टंकों की तेजी के साथ 9273.35 पर बना हुआ था।

BSE
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से सेंसेक्स 467.47 अंकों की बढ़त के साथ 32,056.19 पर खुला लेकिन 32056.47 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 31540.06 पर आ गया।

sensex
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 123.45 अंकों की तेजी के साथ 9390.20 पर खुला और 9390.85 तक चढ़ा, लेकिन बाद में फिसलकर 9242.75 पर आ गया।