newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में हुई रिकवरी, सेंसेक्स में 293.38 अंकों की बढ़त

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई।

मुंबई़। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

Sensex

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से कमजोरी कारोबारी रूझान के कारण घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 293.38 अंकों की बढ़त के बाद 30673.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 92.6 अंक (1.04 फीसदी) की तेजी के बाद 9017.90 के स्तर पर है।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 284.30 अंकों की गिरावट के साथ और 30095.51 पर खुला और 30016.17 तक लुढ़का।

sensex
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी भी पिछले सत्र से 74.05 अंकों की कमजोरी के साथ 8851.25 पर खुला और 8821.90 तक गिरा।