Share Market: मजबूती के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल

Share Market: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत मंगलवार को मजबूती के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी (Nifty) भी 90 अंकों से ज्यादा चढ़ा।

Avatar Written by: December 1, 2020 10:47 am

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत मंगलवार को मजबूती के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी (Nifty) भी 90 अंकों से ज्यादा चढ़ा। दोनों सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

sensex

सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 128.15 अंकों यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 44,277.87 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 44.80 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 13,013.75 पर कारोबार चल रहा था।

Share-market-sensex

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 286.11 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 44,435.83 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,470.26 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 44,118.10 रहा।

Share Market

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 93.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,062.20 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,064.20 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,962.80 रहा।