
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया, लेकिन ऊपरी स्तर से कुछ गिरावट के साथ क्लोजिंग दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 14.57 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 1.35 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,940.40 के स्तर पर क्लोज हुआ। इन आंकड़ों से भारतीय शेयर बाजार की मौजूदा मजबूती साफ झलक रही है और यह समय शेयर बाजार के लिए एक सुनहरे दौर की शुरुआत को दर्शा रहा है।
शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड हाई
आज दोपहर 3 बजे भारतीय शेयर बाजार ने एक नया इतिहास रच दिया। निफ्टी ने पहली बार 26,000 के स्तर को पार किया और 37 ट्रेडिंग सेशन के दौरान 25,000 से 26,000 तक का सफर तय किया। निफ्टी ने 26,011.55 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ, जबकि निफ्टी बैंक भी अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। दोपहर 3 बजे के आसपास सेंसेक्स ने भी अपना ऑल-टाइम हाई छू लिया, जो शेयर बाजार की शानदार तेजी को दर्शाता है।
Share Market में सावधानी से करें निवेश, Equity F&O Trading में 10 में 9 Individual Traders Loss में@himanshusm | @vishalpandeyk pic.twitter.com/mCKREGFxUs
— NDTV India (@ndtvindia) September 24, 2024
बैंक निफ्टी ने छुआ नया लाइफटाइम हाई
बीएसई सेंसेक्स ने आज 85,163.23 के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इसी तरह, बैंक निफ्टी ने भी 54,247.70 के नए लाइफटाइम हाई को छूकर शेयर बाजार में नई तेजी को बल दिया है।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में आज तेजी देखी गई, जबकि 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार में मेटल शेयरों की शानदार तेजी से बाजार गुलजार रहा।
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 476.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कल के 476.17 लाख करोड़ रुपये के स्तर से थोड़ा कम है। हालांकि, इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है।
एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर में 12% की उछाल
एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयरों में आज 12% की जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी को भारत में कैंसर की दवा लॉन्च करने की मंजूरी मिलने के बाद इसके शेयरों में 11.23% की बढ़ोतरी हुई और इसका भाव 7506 रुपये तक पहुंच गया।
मेटल शेयरों की शानदार तेजी
चीन में RRR घटाने की खबरों के बाद भारत के मेटल शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया। टाटा स्टील, एनएमडीसी और हिंडाल्को जैसे मेटल शेयरों में तेजी के चलते मेटल इंडेक्स की क्लोजिंग शानदार रही।