newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार की हुई कमजोर शुरुआत, 170 अंक टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत आज कमजोरी (Share Market Weak) के साथ हुई है। इतना ही नहीं दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी (Weakness in Stocks) देखने को मिल रही है।

मुंबई। वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों के बीच शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत आज कमजोरी (Share Market Weak) के साथ हुई है। सेंसेक्स (Sensex) में करीब 340 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 55 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,260 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Sensex

इतना ही नहीं दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरीदेखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.35 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 220 अंक यानि 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,145 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 55 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,260 के आसपास कारोबार कर रहा है।