newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanya Sumangla Yojana: सरकार बेटियों को घर बैठे दे रही 15 हजार रूपये, जानिए कैसे ले सकेंगे लाभ?

Kanya Sumangla Yojana: सरकार ने राज्य में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ शुरू की है। इसके तहत बेटी के जन्म से स्कूल में दाखिला लेने और 12वीं में पहुंचने तक अधिकतम छह बार 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बालिकाओं के कल्याणकारी विकास को बढ़ावा देने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों और प्रोत्साहन कार्यक्रमों को शुरू करने की योजना बनाई है। सरकार ने राज्य में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरूआत की है। इसके तहत बेटी के जन्म से स्कूल में दाखिला लेने और 12वीं में पहुंचने तक अधिकतम छह बार 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले बच्ची का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सरकार ने चालू फाइनेंशियल इयर में 1,200 करोड़ रुपये का बजट भी रखा है।

कैसे मिलेगा लाभ?

सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत स्कूल में बच्ची के जन्म से लेकर स्कूल में इंटरमीडिएट स्तर पर पहुंचने तक कुल 6 चरणों में 15 हजार रुपये की धनराशि का योगदान किया जाएगा। अगर बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद की किसी तारीख में हुआ है तो उसे सरकार की तरफ से इस योजना की पहली किस्त 2000 रूपये के रूप में दी जाएगी। इसके बाद जिन लड़कियों का टीकाकरण 1 साल के अंदर पूरा हो गया है, उन्हें इस योजना की दूसरी किस्त 2000 रूपये के रूप में दी जाएगी। बशर्ते, उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले न हुआ हो। इसके बाद वो छात्राएं जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश लिया है, उन्हें इस योजना की तीसरी किस्त, 2000 रूपये और छठी कक्षा में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को चौथी किस्त 2000 के रूप में दी जाएगी।

वहीं, पांचवीं किस्त चालू सत्र में नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 3000 एकमुश्त रकम के रूप में दी जाएगी। इसके बाद 12वीं पास कर स्नातक में एडमीशन लेने वाली छात्राओं को इस योजना की छठी किस्त 5000 एकमुश्त रकम के रूप में दी जाएगी। गौरतलब है कि, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी केवल वही लोग हो सकते हैं, जिनकी वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रुपये है। इस परिवार की केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।