सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुई शेयर मार्केट

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 97.92 अंक नीचे 38756.63 के स्तर पर बंद हुआ।

Avatar Written by: September 14, 2020 4:37 pm
Sensex close

नई दिल्ली। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 97.92 अंक नीचे 38756.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) 43.40 अंक की गिरावट के साथ 11421.05 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.40 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। इसने अपना कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

rupees dollar

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 73.26 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया। इसने 73.70 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 फीसदी की गिरावट से 93.05 पर आ गया।

Sensex

बता दे कि सोमवार सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 293.24 अंक यानी 0.75 फीसदी ऊपर 39147.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.66 फीसदी यानी 75.70 अंकों की बढ़त के साथ 11540.15 के स्तर पर खुला था।