newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार की हुई कमजोर शुरुआत, 75 अंक लुढ़का सेंसेक्स

शेयर बाजार (Share Market) की सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई। आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) की सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 75.46 अंक यानी 0.19 फीसदी नीचे 38764.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.11 फीसदी यानी 12.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11437.15 के स्तर पर खुला।

Sensex

बता दें कि शेयर बाजारों में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को आए उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई थी। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी लाइफ, यूपीएल, हिंडाल्को, यूपीएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर हुआ था बंद

वहीं, गुरुवार को सेंसेक्स 646.40 अंक यानी 1.69 फीसदी बढ़कर 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,21,743.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में 1,789 के शेयरों के मूल्य में बढ़त, 922 के शेयरों में गिरावट देखी गई।

sensex

गुरुवार को हरे निशान पर खुला था शेयर बाजार

गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 269.92 अंक या 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 38,463.84 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.05 अंक या 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 11,351.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।