newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Business Idea: कमाल का है ये बिजनेस आइडिया, बहुत कम लागत में कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा

Business Idea: अगर आप भी अभी तक बेरोजगार हैं तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई ऐसे बिजनेस हैं, जो काफी कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं और इन बिजनेस में थोड़ी सी मेहनत करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दौरान लोगों ने मौत का ऐसा मंजर देखा, जिसे वो अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे। इस दौरान लोगों ने न जाने कितनी चीजें खो दीं, लोगों ने अपने प्रियजनों और सगे-संबंधियों को तो खोया ही साथ ही नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। ऐसे तमाम लोग हैं जिन्होंने कोरोना काल में नौकरी गंवाई, लेकिन आज भी बेरोजगार हैं। दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने में भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आप भी अभी तक बेरोजगार हैं तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई ऐसे बिजनेस हैं, जो काफी कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं और इन बिजनेस में थोड़ी सी मेहनत करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे ही छोटे व्यापारों में एक बिजनेस है ‘मुर्गी पालन का बिजनेस’। मुर्गी पालन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है।

मुर्गी पालन के बिजनेस में और भी कई बड़े फायदे देखने को मिलते हैं। इसकी शुरूआत थोड़े से स्पेस से की जा सकती है। हालांकि, इसे बड़े स्तर पर ले जाने के लिए आपको बड़ी जगह की जरूरत होगी। इसकी शुरूआत करने के लिए आप अपने घर या गांव का कोई खाली स्थान चुन सकते हैं। इसके मुनाफे का अनुमान लगाया जाए तो 1500 मुर्गी पालने पर 50,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है। हालांकि इस बिजनेस में  मुर्गियों का काफी ध्यान रखना पड़ता है। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मुर्गियां किसी तरह की बीमारी न होने पाए।

देश के कई बड़े बैंक इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन भी देते हैं। इसके लिए आवेदक के पास मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत कई अन्य कई डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।