newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

7 th Pay Commission: कर्मचारियों के DA में जबरदस्त बढ़ोतरी, रातों-रात बढ़ जाएगी इतनी सैलेरी, जानिए डिटेल 

7 th Pay Commission: जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती  है। डीए में पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून तक और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर के बीच में होती है। ये बढ़ोतरी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर तय की जाती है।

नई दिल्ली। आपके भी घर में अगर कोई केंद्र सरकार का कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी है तो उन्हें सरकार जल्द ही एक तोहफा देने जा रही है। केंद्र सरकार जल्द ही इन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अपने खजाने का ताला खोलने जा रही है। जी हां, जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों  के लिए महंगाई भत्ता यानि की डीए में बढ़ोतरी करने जा रही है। सरकार के इस कदम से करीब सवा करोड़ लोगों की तनख्वाह में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है, जो 34 से 38 फीसदी हो जाएगा। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि केंद्र सरकार इस साल अगस्त के महीने तक ये बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

38 फीसदी डीए के बाद इतनी बढ़ जाएगी तनख्वाह

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता यानि की डीए अगर बढ़कर 4 फीसदी होता है तो ये 38 प्रतिशत तक हो जाएगा। इसके बाद इन कर्मचारियों की तनख्वाह में भी 2.60 लाख रुपये की बंपर बढ़ोतरी होगी। करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सरकार के द्वारा बढ़ाये गए इस डीए का लाभ मिलेगा।

दो बार मिलता है डीए

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है। डीए में पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून तक और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर के बीच में होती है। ये बढ़ोतरी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर तय की जाती है। कर्मचारियों के भत्ते का आंकलन All India Consumer Price Index से महंगाई की तुलना करने के बाद किया जाता है। महंगाई के हिसाब से सरकार अपने कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि करती है।