newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adani Group : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हंगामा, आफत में अड़ानी ग्रुप की 4 कंपनियां, MSCI ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अदानी रईसों की लिस्ट में दूसरे नंबर से खिसक कर 21वें नंबर पर पहुंच गए। अब खबर के है कि अमेरिका के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडेक्स …

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अदानी रईसों की लिस्ट में दूसरे नंबर से खिसक कर 21वें नंबर पर पहुंच गए। अब खबर के है कि अमेरिका के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडेक्स ऑपरेटर MSCI ने कहा कि उसने अडानी समूह की चार सिक्योरिटीज के फ्री-फ्लोट डेजिग्नेशन में कटौती की है। MSCI ने एक बयान में कहा कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और ACC के फ्री फ्लोट्स में कमी कर दी है।

adani

आपको बता दें कि सूत्रों की मानें तो इंडेक्स ऑपरेटर के मुताबिक, बाकी कंपनियों के फ्री फ्लोट पहले जैसे ही रहेंगे। बता दें कि अडानी ग्रुप की आठ कंपनियां MSCI इंडेक्स में शामिल हैं। मार्च से होंगे प्रभावित जिन चार कंपनियों के लिए फ्री फ्लोट डेजिग्नेशन कम करने की घोषणा की गई है, उनका MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में 30 जनवरी तक संयुक्त रूप से 0.4% भार है। बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होंगे। बता दें कि MSCI की रिव्यू की खबर के बाद गुरुवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 15 प्रतिशत नीचे पहुंचा था।

adani gourp 3गौरतलब है कि अड़ानी समूह की 10 कंपनियों में नौ के शेयर नुकसान में बंद हुए थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा था। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अरबपति गौतम अडानी की सातों लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 110 बिलियन डॉलर तक गिर गया है। MSCI ने किया था रिव्यू का ऐलान हाल ही में एमएससीआई ने कहा था वह समूह की कंपनियों की कुछ सिक्योरिटिज़ को ‘फ्री फ्लोट’ का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है। एमएससीआई (मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के अनुपात में कितने शेयर बाजार में वैश्विक निवेशकों की खरीद के लिये मौजूद हैं।