Rs 2000 Note: दो हजार का नोट बदलाने के लिए आपको क्या करना होगा? SBI ने नोटिफिकेशन जारी कर सबकुछ बताया

यह किसी विशेष नोट को आर्थिक लेन देन से बाहर करने का एक मात्र फैसला है। वहीं, आप आगामी 30 सितंबर तक अपने पास रखे 2 हजार के नोट को बदलवा सकते हैं। उधर, ध्यान रहे कि अगर आपने 3 सितंबर तक यह नोट नहीं बदलवाएं, तो आपके पास रखा यह नोट कागज के टुकड़े में तब्दील हो जाएगा। वहीं, आइए अब आगे विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे इस नोट को बदला सकते हैं।

सचिन कुमार Written by: May 21, 2023 5:01 pm
2000 rupees not out of circulation

नई दिल्ली। आरबीआई अब 2 हजार का नोट नहीं छापने का फैसला कर चुकी है।  केंद्रीय बैंक ने इस बात की जानकारी बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें स्पष्ट किया जा चुका है कि 30 सितंबर के बाद 2 हजार के नोट को आर्थिक लेन देने से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं, सरकार के इस कदम के बाद लोगों के जेहन में बेशुमार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जिनके पास 2 हजार के नोट हैं, तो उन्हें अब इसे बैंक में बदलवाने के लिए क्या करना होगा? तो आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है कि कैसे आप बैंक में 2 हजार के नोट को बदलवा सकते हैं, जिसके बारे में आगे हम आपको सबकुछ बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि कुछ लोग केंद्र सरकार के इस कदम को नोटबंदी से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि आरबीआई अपने नोटिफिकेशन में पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह नोटबंदी नहीं है,  बल्कि यह किसी विशेष नोट को आर्थिक लेन देन से बाहर करने का एक मात्र फैसला है।

2000 rupee note

वहीं, आप आगामी 30 सितंबर तक अपने पास रखे 2 हजार के नोट को बदलवा सकते हैं। उधर, ध्यान रहे कि अगर आपने 30 सितंबर तक यह नोट नहीं बदलवाएं, तो आपके पास रखा यह नोट कागज के टुकड़े में तब्दील हो जाएगा। वहीं, आइए अब आगे विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे इस नोट को बदलवा सकते हैं।

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ने इस संदर्भ में बाकायदा अधिसूचना जारी की है। जिसमें स्पष्ट किया जा चुका है कि आप एसबीआई के किसी भी ब्रांच से 2 हजार के नोट बदलवा सकते हैं। अगर आप 20 हजार तक के नोट एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको बस एक आईडी प्रुफ दिखाना होगा। जिसके जरिए आप एसबीआई के किसी भी ब्रांच में 2 हजार का नोट बदलवा सकते हैं। उधर, कई लोगों के मन में यह भी आशंका है कि जिनका बैंक में खाता नहीं है, क्या वो भी 2 हजार के नोट को बदला सकते हैं? तो आपको बता दें कि बैंक में खाता नहीं होने की स्थिति में भी आप नोट बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस आईडी प्रुफ दिखाना होगा।

2000 note

बता दें कि केंद्र ने काले धन पर अंकुश लगाने की दिशा में 2 हजार के नोट नहीं छापने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्र  सरकार ने काले धन पर अंकुश लगाने के मकसद से ही नोटबंदी किया था, जिसका विपक्षियों ने खुलकर विरोध किया था। वहीं, आज भी विपक्ष की ओर से सवाल किया जाता है कि नोटबंदी से कितना काला धन बाहर आया है?