newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RBI: क्या भारतीय नोटों में अब महात्मा गांधी की नहीं दिखाई देगी फोटो?, RBI ने बताई सच्चाई

RBI: आरबीआई ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, मीडिया में ऐसी रिपोर्टे आई है कि केंद्रीय बैंक करेंसी नोटों से महात्मा गांधी का चेहरा हटाकर किसी और का चेहरा इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहा है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ये सिर्फ महज अफवाहें है। आरबीआई की ऐसी कोई योजना नहीं है।

नई दिल्ली। क्या अब नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं दिखाई देगी? क्या भारतीय रूपये में बापू की जगह किसी और की फोटो लगाई जाएगी? ऐसे हम नहीं कह रहे है, बल्कि सोशल मीडिया पर विगत कुछ दिनों से ऐसा सुनने को मिल रहा है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा था कि वित्त मंत्रालय और  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) नोटों पर रवींद्रनाथ टेगौर और दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत कई प्रमुख भारतीयों के चेहरे पर विचार कर रहे थे। जिसपर सोमवार को आरबीआई की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। आरबीआई ने मीडिया पर चल रही इन रिपोर्टों को निराधार बताते हुए सिरे खारिज कर दिया। साथ ही बताया कि बैंक नोटों से महात्मा गांधी का चेहरा हटाने का कोई योजना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय बैंक ने वर्ष 1969 में 100 रुपए के नोट पर पहली बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर प्रकाशित की थी। यह गांधी का जन्मदिवस साल था और स्मरण के तौर पर महात्मा गांधी की फोटो नोट पर प्रकाशित की गई थी।

RBI ने ट्वीट कर जारी दी जानकारी

आरबीआई ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, मीडिया में ऐसी रिपोर्टे आई है कि केंद्रीय बैंक करेंसी नोटों से महात्मा गांधी का चेहरा हटाकर किसी और का चेहरा इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहा है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ये सिर्फ महज अफवाहें है। आरबीआई की ऐसी कोई योजना नहीं है।

सर्वविदित है कि विगत दिनों ऐसी खबरें प्रकाश में आई थी कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय के मताहत सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने आईआईटी दिल्ली के दिलीप शाहनी को महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के वॉटरमार्क इमेज वाले करेंसी नोट का नमूना भेजा था। हालांकि, यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।