newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wipro के सीईओ नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों के चलते दिया इस्तीफा

शुक्रवार की सुबह जारी किए गए अपने एक बयान में विप्रो ने कहा, “आबिद तब तक सीईओ और प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है और यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता है कि व्यवसाय हमेशा की तरह आगे जारी है।”

बेंगलुरु। सूचना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आबिदअली जेड नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला लिया है, हालांकि बोर्ड द्वारा अगले सीईओ नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला अपने पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

Abidali Z Neemuchwala

शुक्रवार की सुबह जारी किए गए अपने एक बयान में विप्रो ने कहा, “आबिद तब तक सीईओ और प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है और यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता है कि व्यवसाय हमेशा की तरह आगे जारी है।”

इस बीच, विप्रो के निदेशक मंडल ने नीमचवाला के उत्तराधिकारी को ढूंढ़ने का काम शुरू कर दिया है। अब इस काम में कितना वक्त लगेगा इस बारे में कंपनी ने कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई है।

Abidali Z Neemuchwala

नीमचवाला ने अपने इस्तीफे के बारे में शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, “लगभग 75 वर्षो की समृद्ध विरासत वाली कंपनी विप्रो की सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। हमने अपनी परिवर्तन यात्रा में काफी प्रगति की है, अपने वितरण व्यवस्था में सुधार किया है और ग्राहक की प्रमुखता को संस्थागत रूप दिया है।”

Abidali Z Neemuchwala

नीमचवाला ने इन सालों में उन्हें अपना समर्थन देने के लिए अजीम प्रेमजी, उनके बेटे रिशद प्रेमजी, निदेशक मंडल, सहकर्मियों और ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है।