newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्रिटेन से भारत लौटे 24 लोग निकले कोरोना संक्रमित, नए स्ट्रेन को लेकर सरकार अलर्ट

Corona Positive: कोरोना के नए स्ट्रेन(Corona New Strain) की जांच के लिए जीनोम टेस्ट भी कराया जाएगा। देशभर में ब्रिटेन से लौटे 20 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते ब्रिटेन(Britain) से 10 दिनों में आने वाले यात्रियों की ट्रैकिंग की जा रही है।

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के चलते एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं। बता दें कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से हवाई यात्रा रद्द कर दी है। वहीं ब्रिटेन से भारत आ चुके एक-एक यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार भी इस नए स्ट्रेन को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रही है। बता दें कि मंगलवार आधी रात तक ब्रिटेन से भारत लौटे एक-एक यात्री का कोरोना टेस्ट किया गया है जिनमें अबतक 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं। इन यात्रियों में सबसे ज्यादा अमृतसर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों में नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए इन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर्स में भेज दिया गया है। यहां इन मरीजों का जीनोम टेस्ट किया जाएगा।

Airport Corona

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जहां महाराष्ट्र सबसे प्रभावी राज्य था तो वही अब नए स्ट्रेन को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके चलते महाराष्ट्र में तो नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। फिलहाल राहत की खबर देते हुए सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि,अभी देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन से लौटे जिन लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, उनमें अमृतसर से 8, दिल्ली से 6, अहमदाबाद से 5, कोलकाता से 2, बेंगलुरू से 2 और चेन्नई से एक हैं। बता दें कि जो यात्री ब्रिटेन से लौटे हैं उनके लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जिसमें उनका PCR टेस्ट किया जाएगा और अगर वो पॉजिटिव पाए जाते हैं तो ऐसे यात्रियों को क्वारंटीन होना जरूरी है।

Airport Flights

वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए जीनोम टेस्ट भी कराया जाएगा। देशभर में ब्रिटेन से लौटे 20 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते ब्रिटेन से 10 दिनों में आने वाले यात्रियों की ट्रैकिंग की जा रही है। नए स्ट्रेन को लेकर नीति आयोग ने लोगों से कहा है कि घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें। फिलहाल, भारत में अभी कोरोना के नए स्ट्रेन का सबूत नहीं है। सरकार के मुताबिक नए स्ट्रेन का कोरोना वैक्सीन पर भी कोई असर नहीं है।