newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 1 लाख 84 हजार नए मामले, वहीं 24 घंटे में 1027 लोगों की मौत

Corona in India: गौरतलब है कि देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी नए मामलों की संख्या बढ़ाते जा रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। एक दिन आने वाले नए मामलों की संख्या ने अब अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले दर्ज किए गए। इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या के हिसाब से यह सर्वाधिक आंकड़ा है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में कोरोना की वजह से देशभर में 1027 लोगों की मौत हो गई है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,73,825 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

Coronavirus

आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,085 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,65,704 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। अब तक 1,23,36,036 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।

corona medicine

गौरतलब है कि देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी नए मामलों की संख्या बढ़ाते जा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60,212 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले सामने आए हैं। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में 57.9 फीसदी योगदान है।