newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर? हर दिन मिलने वाले मामलों ने बढ़ाई चिंता

Corona second wave in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग(Health Department) द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 45 और मरीजों की मौत होने से कोरोना(Corona) वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी है।

नई दिल्ली। जहां देशभर में हर रोज कोरोना के नए मामले आने में कमी देखी जा रही है तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल दिल्ली में हर रोज आने वालें मामलों में तेजी के साथ वृद्धि देखी जा रही है। जहां दिल्ली में एक हजार कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे थे वहीं अब दिल्ली में तीन हजार से अधिक मामले रोजाना आ रहे हैं। वहीं कोरोना की वजह से दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो गई है। रोजोना आ रहे मामलों से माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 45 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में दिल्ली में 45 कोरोना मरीजों की मौत स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा कर रही है।

delhi corona

पिछले दिन दिल्ली में 54 हजार 957 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें मंगलवार को 3,036 नए मामलों का पता चला। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 45 और मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी है। इस बीच, मंगलवार को इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21,490 हो गयी जो एक दिन पहले 20,535 थी।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की समीक्षा

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों के साथ बैठक कर यहां जांच की समीक्षा की। वहीं, मुख्य सचिव विजय देव ने कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपटने को लेकर सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

delhi corona

देशभर में कोरोना का हाल

वहीं बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले सामने आए और 730 मौतें हुईं। वहीं देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 72,39,390 है, जिसमें 8,26,876 सक्रिय मामले हैं और ठीक होने वालों की तादाद 63,01,928 है। इस वायरस की वजह से देशभर में 1,10,586 लोगों की मौत हुई है।