newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona India : कोरोना को लेकर आई राहत की खबर, नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा

Corona India : भारत(India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस(Corona Virus) के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं। वहीं देशभर में अबतक इस वायरस के कुल मामलों की बात करें तो देश में 53 लाख 08 हजार 015 कोरोना के मामले पाए गए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ भले ही बढ़ रहे हों लेकिन इस बीच कोरोनावायरस को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। किसी एक दिन में सामने आए कोरोनावायरस के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं। वहीं देशभर में अबतक इस वायरस के कुल मामलों की बात करें तो देश में 53 लाख 08 हजार 015 कोरोना के मामले पाए गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख 13 हजार 964 है। इसके अलावा इस वायरस से ठीक होने वालों की तादाद 42 लाख 08 हजार 432 है। इस महामारी से देशभर में अबतक 85 हजार 619 लोगों की जान जा चुकी है।

corona centre

नए मामलों से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा ही हुआ है जो एक अच्छा संकेत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा देखें तो वह 95,880 है जो नए आए मामलों(93,337) से अधिक है। अबतक पूरे देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 79.28 प्रतिशत हो गई है। नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़ने की वजह से 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव केस भी 3790 घटे हैं और अब कुल एक्टिम मामलों का आंकड़ा 10,13,964 है।

कुल टेस्टिंग

वहीं कोरोना की टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कल(18 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.06 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 9.56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।