Corona Update in India: गुरुवार को कोरोना के मामलों में फिर आई बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 44,489 नए केस
Corona Update in India : देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। साथ ही मरने वालों के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,489 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। साथ ही मरने वालों के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,489 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 92,66,706 हो गई है। सरकार के तमाम दावे और रणनीति फेल होती नजर आ रही है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 524 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,35,223 हो गया है। कुल एक्टिव केस 4,52,344 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 4,52,344 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 86,79,138 है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 44,489 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 92,66,706 हो गई है। 524 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,35,223 हुई।
कुल सक्रिय मामले 4,52,344 हो गई है। 36,367 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,79,138 हुई। pic.twitter.com/ZgSoMoeIxP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 25 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,59,31,545 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,90,238 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
कल (25 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,59,31,545 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,90,238 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/dDCmGj0Acn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2020
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि वहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,765 है जिसमें 441 सक्रिय मामले, 3,319 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 5 मौतें शामिल हैं।