newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशखबरी : देश में जून के बाद एक दिन में सबसे कम दैनिक मामले आए सामने, सिर्फ 12,584 नए केस दर्ज

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 12,584 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। जबकि 167 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अब तक के सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, एक बार फिर 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। जो बड़ी राहत की बात है। देश में कोविड-19 के 12,584 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 167 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,584 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है। वहीं 167 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,51,327 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 2,16,558 हैं और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,11,294 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल (11 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,26,52,887 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,97,056 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि वहां, पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,299 है जिसमें 96 सक्रिय मामले और 4,194 डिस्चार्ज मामले और 9 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के दैनिक नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में लगातार कमी आ रही है।

दिल्ली में कोरोना का कहर

दिल्ली में कोरोना के 306 नए मामले सामने आए हैं इसी के साथ कुल मामले 6,30,506 हो गए हैं। वहीं, 13 मरने वाले लोगों के साथ कुल मामले 10,691 हो गई है। वहीं, 407 रिकवरी के साथ कुल मामले 6,16,461 हो गए हैं। इसी के साथ सक्रिय मामले 3,354 हो गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना मामलों के कुल मामले 9.08 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9.08 करोड़ के पार हो गई है। जो एक और गंभीर रिकार्ड दर्ज किया गया है। जबकि 19.4 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। उधर, सोमवार को रुस में कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। यह वही स्ट्रेन है जो पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम (यूके) में खोजा गया था।