newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशखबरी: कोरोना के दैनिक मामलों में आई सबसे बड़ी गिरावट, इतने आए नए मामले

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 10,064 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। जबकि 137 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जो बड़ी राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, अब तक के सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में अब तक की बड़ी गिरावट आई है। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बीते 24 घंटों में, देश में कोविड-19 के 10,064 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 137 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,064 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,05,81,837 हो गई है। वहीं 137 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,52,556 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 2,00,528 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,02,28,753 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल (18 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,78,02,827 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,09,791 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि वहां, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,329 है जिसमें 79 सक्रिय मामले, 4,241 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए। कोरोना से ठीक होकर 362 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं कुल पॉजिटिव मामले 6,32,590 हो गए हैं। सक्रिय मामले 2,335 हो गए हैं। कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 6,19,501 हो गई है। साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 10,754 हो गया है।

दुनिया में कोरोना का कहर

दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 9.55 करोड़ के पार हो गई है। वहीं, इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 20.3 लाख से अधिक हो चुकी है।