newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12,059 नए केस, 78 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 12,059 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 78 मरीजों ने अपनी जान गवाई है

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 12,059 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 78 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से यहां हर रोज 20,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं मृतकों की संख्या भी 300 से नीचे बनी हुई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,059 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,08,26,363 हो गई है। वहीं 78 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,54,996 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,48,766 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,22,601 है।

corona india2

देश में कुल 57,75,322 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,13,68,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,95,789 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

विश्व में कोरोना

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या 10.57 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 23 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है।