newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,831 नए केस, 84 लोगों की मौत

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 11,831 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। जबकि 84 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, एक बार फिर 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। जो राहत की बात है। देश में कोविड-19 के 11,831 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 84 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,831 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,08,38,194 हो गई है। वहीं 84 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,55,080 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,48,609 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,34,505 है।

corona test india

देश में कुल 58,12,362 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

India reports 11,831 new #COVID19 cases, 11,904 discharges, and 84 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 1,08,38,194 Total discharges: 1,05,34,505 Death toll: 1,55,080 Active cases: 1,48,609 Total Vaccination: 58,12,362

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल (7 फरवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,19,00,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,32,236 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.6 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.1 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 106,056,229 हैं और 2,315,156 लोगों की मौत हो चुकी है।