Covid-19: धीमी हुई देश में कोरोना की रफ्तार, तीसरी बार इस महीने सामने आए 30 हजार से कम नए मामले

Covid-19: गौरतलब है कि आठ दिनों से देश में लगातार उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। अभी कुल 3,52,586 लोगों का कोरोना वायरस(Corona Virus) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.57 प्रतिशत है।

Avatar Written by: December 14, 2020 3:42 pm
gautambudh nagarcorona

नई दिल्ली। देश में कोरोना की लहर अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि क्योंकि दिसंबर महीने में ही तीसरी बार एक दिन में कोरोना के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। नए मामले कम आने के चलते अब कोरोना के असर को आसानी से समझा जा सकता है। बता दें कि सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल 98.84 लाख मामले हो गए हैं।  वहीं इसमें 93.88 से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 27,071 नए मामले सामने आए। जिसके बाद इस वायरस के कुल मामले बढ़कर 98,84,100 हो गए। वहीं 336 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,43,355 हो गई। आपको बता दें कि देश में 93,88,159 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

Russia Corona Vaccine

गौरतलब है कि आठ दिनों से देश में लगातार उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। अभी कुल 3,52,586 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.57 प्रतिशत है। वहीं सात अगस्त को भारत में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

Corona Testing

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Latest