Corona Update : देश में कोरोना के 10 लाख से अधिक सक्रिय मामले, 85 हजार से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान

India Corona : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने टेस्टिंग के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कल(18 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Avatar Written by: September 19, 2020 10:58 am
Agra Corona

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों ने अब लोगों के माथे की लकीरें बढ़ाने शुरू कर दी हैं। अब रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इसकी संख्या अब 53 लाख से अधिक हो चुकी हैं। फिलहाल राहत की बात ये है कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले ठीक होने वाले आंकड़ों से काफी कम है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं। वहीं देशभर में अबतक इस वायरस के कुल मामलों की बात करें तो देश में 53 लाख 08 हजार 015 कोरोना के मामले पाए गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख 13 हजार 964 है। इसके अलावा इस वायरस से ठीक होने वालों की तादाद 42 लाख 08 हजार 432 है। इस महामारी से देशभर में अबतक 85 हजार 619 लोगों की जान जा चुकी है।

himchal corona

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने टेस्टिंग के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कल(18 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

corona test

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों में USA से आगे निकलकर विश्व में पहले पायदान पर पहुंचा। देश में कोरोना से अबतक कुल रिकवरी 42 लाख के पार हुईं है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। देश में केवल सितंबर महीने में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10,13,964 है।