Corona Cases in India: भारत में कोरोना के 16,862 नए मामले, 379 लोगों की मौत

Corona Cases in India: कोरोना के खिलाफ देशभर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। पिछले 112 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.42 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक कम रही है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.43 प्रतिशत है। पिछले 46 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम और लगातार 129 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

आईएएनएस Written by: October 15, 2021 10:30 am
Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 16,862 नए मामले सामने आए जबकि 379 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई मौतों के कारण कुल मृत्यु दर बढ़कर 4,51,814 हो गया है। बीते 24 घंटों में 19,391 संक्रमितों के ठीक होने से संचयी संख्या बढ़कर 3,33,82,100 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.07 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 2,03,678 है, जो 216 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.60 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

कोरोना के खिलाफ देशभर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। पिछले 112 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.42 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक कम रही है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.43 प्रतिशत है। पिछले 46 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम और लगातार 129 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बना हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 30,26,483 खुराक देने के साथ, भारत का टीकाकरण कवरेज अब शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 97,14,38,553 है।

corona virus

केंद्र के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10.53 करोड़ से अधिक और अप्रयुक्त खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।