newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 11,039 नए केस, 110 लोगों की मौत

Corona Update in India: बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है। वहीं 110 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,54,596 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,60,057 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,62,631 है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 11,039 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 110 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। पिछले पांच दिनों से, देश में रोजाना 15,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, पिछले एक महीने से अधिक समय से दैनिक कोविड-19 मौतों का आंकड़ा 300 से नीचे है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है। वहीं 110 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,54,596 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 1,60,057 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,62,631 है। रिकवरी दर बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,84,73,178 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,21,121 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

वहीं अब वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) की बात की जाए, तो ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 41,38,918 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई गई है।

Corona Vaccine

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत टीकाकरण के मामले में विश्व स्तर पर पांचवें स्थान पर है, इस तथ्य के बावजूद कि कई देशों ने भारत से पहले अपने टीकाकरण अभियान शुरू किए थे।