देश में कोरोना के मामले 6 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 19 हजार नए केस, 434 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है।

Avatar Written by: July 2, 2020 10:40 am
corona

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है।

Corona Test

इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,04,641 हो गई है, जिनमें से 2,26,947 सक्रिय मामले हैं, 3,59,860 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,834 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि 1 जुलाई तक कुल 90,56,173 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2,29,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं

5,537 पुष्ट नए मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति अब भी काफी भयावह बनी हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या कुल 1,80,298 है जबकि 8,053 मौतें हुई हैं।94,049 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है। यहां 1,264 लोगों की जानें जा चुकी हैं, 52,926 ठीक हो चुके हैं और 39,859 सक्रिय हैं।

Coronavirus

कुल 89,802 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है। यहां 2,803 मरीजों की जानें गई हैं और 59,992 ठीक हो चुके हैं।