newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : क्या पीएम मोदी आज रात करेंगे लॉकडाउन का ऐलान? देखिए PMO की तरफ से क्या कहा गया

पीएमओ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग अफवाहों के जरिए फायदा उठाने की कोशिश में लॉकडाउन की बात फैला रहे हैं जो कि पूरी तरह गलत है।

नई दिल्ली। गुरुवार रात 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं, ऐसे में उनके संबोधन को लेकर अफवाह फैल रही है कि पीएम मोदी आज लॉकडाउन का ऐलान करने वाले हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ऐसा कोई ऐलान नहीं करने वाले है।

pmo

पीएमओ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज देश को कोरोना से जुड़े मुद्दे पर संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी तेजी से बदले ताजा घटनाक्रम और इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे सकते हैं इसके पहले प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के वक्त, स्पेस मिसाइल लॉन्च होने के वक्त भी देश को संबोधित किया था।

Coronavirus

8 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर बड़ी बैठक की। इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान देश में अस्पतालों की व्यवस्था, सैंपल चेकिंग सेंटर, सभी यात्रियों को लेकर चर्चा हुई। इसी के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि गुरुवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।

coronavirus

पीएमओ की ओर से यह साफ किया गया

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि पीएम मोदी के संबोधन में लॉकडाउन जैसा कोई ऐलान नहीं किया जाएगा। पीएमओ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग अफवाहों के जरिए फायदा उठाने की कोशिश में लॉकडाउन की बात फैला रहे हैं जो कि पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री के संबोधन में लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस ने की लॉकडाउन की मांग

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी ट्वीट कर पूरी तरह लॉकडाउन करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज रात 8 बजे पीएम मोदी क्या घोषणा करेंगे? अगर पीएम मोदी 2 से 4 हफ्ते तक पूरी तरह लॉकडाउन, खासकर सभी टाउन और शहरों में, नहीं करते हैं, तो मुझको निराशा होगी।’