newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 175 अंक उपर, निफ्टी भी तेज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 238.05 अंकों की तेजी के साथ 7,848.30 पर खुला और 8,036.95 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी 7,586.50 तक गिरा।

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 26000 के उपर जबकि निफ्टी 44 अंकों की बढ़त के सााि 7,654 पर कारोबार कर रहा था।

share-market_

कोरोनावायरस के कहर के कारण भारतीय शेयर में बीते सत्र में सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद रिकवरी देखी जा रही है। सेंक्स सुबह 10.01 बजे पिछले सत्र से 174.93 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,156.17 पर जबकि निफ्टी 44 अंकों यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 7,654.25 पर कारोबार कर रहा था।

Share-market-sensex
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,074.99 अंकों की तेजी के साथ 27,056.23 पर खुला और 27,462.87 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 25,907 रहा।

share market
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 238.05 अंकों की तेजी के साथ 7,848.30 पर खुला और 8,036.95 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी 7,586.50 तक गिरा।