newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare: भारत में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर ?, ICMR के वैज्ञानिक ने कहा- डरने से जिंदगी नहीं चलती

दिल्ली से खबर है कि केंद्र सरकार ने फिर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना से सतर्कता बरतने के लिए कहा है। एशिया और यूरोप के देशों में कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने ये निर्देश दिया है।

पुणे। चीन समेत एशिया और यूरोप के कई देशों में फिर से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के एक और लहर भारत में भी आने की आशंका जताई जा रही है। अगले हफ्ते से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो रही हैं। ऐसे में ये आशंका और बढ़ गई है। इस मामले में अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक और एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ. समीरन पांडा का बयान सामने आया है। पांडा ने कहा है कि अभी चौथी लहर से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यों को जो छूट मिली है, वो जारी रहनी चाहिए। हमेशा डर में जीना ठीक नहीं है।

coronavirus-children-2343

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि लोगों को मास्क पहनते रहना चाहिए और जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के लिए और डेटा चाहिए। डॉ. पांडा ने कहा कि भारत सरकार को सावधानी के साथ और पाबंदियां हटाने पर ध्यान देना चाहिए। एशियाई और यूरोपीय देशों में कोरोना के फिर पैर पसारने के बारे में उन्होंने कहा कि हर देश में संक्रमण के हिसाब से प्लान बनता है। अगर कहीं मामले बढ़ रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि यहां भी बढ़ें। एक जैसा असर हर देश में नहीं देखा गया है और आगे भी ऐसा होने के आसार कम ही हैं।

CORONA VACCINE

इस बीच, दिल्ली से खबर है कि केंद्र सरकार ने फिर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना से सतर्कता बरतने के लिए कहा है। एशिया और यूरोप के देशों में कोरोना के केस लगातार बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने ये निर्देश दिया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जो चिट्ठी भेजी है, उसमें कहा गया है कि आर्थिक और अन्य गतिविधियां बढ़ रही हैं। ऐसे में कोरोना से और सावधानी की जरूरत है। उन्होंने राज्यों को लिखा है कि कोरोना संबंधी नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए और लोगों को उपायों और टीकाकरण के बारे में और जागरूक किया जाए।