newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हजारों पदों के लिए 1.89 करोड़ लोगों ने रेलवे में किया आवेदन

रेलवे में नौकरी करने की चाह तो हर कोई रखता है। जिसके लिए हर साल बड़ी तादाद में लोगों के आवेदम भी आते हैं। हाल ही में रेलवे ने 63 हजार पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया था।

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने की चाह तो हर कोई रखता है। जिसके लिए हर साल बड़ी तादाद में लोगों के आवेदम भी आते हैं। हाल ही में रेलवे ने 63 हजार पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। जिसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ आंकड़े साझा किए हैं।

piyush goyal

दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में हनुमान बेनीवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा, ‘‘रेलवे में लेवल-1 के तहत भर्ती की दो अधिसूचनाएं जारी की गईं। इसके साख ही उन्होंने कहा फरवरी 2018 में रेलवे में 63 हजार रिक्तियों के लिए करीब 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए और लिखित परीक्षा का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है। हालांकि इसमें कोई संशय नहीं है कि लाखों युवा रेलवे के विज्ञापन का बेसब्री  से इंतजार करते हैं।

आपको बताते चलें कि हाल ही में पूर्वी रेलवे में बंपर भर्तियों होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां कुल 2792 पदों पर की जाएंगी। जो युवा भारतीय रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन युवाओं के पास ये सुनहरा मौका है।

exam

पहले भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी, 2020 से शुरू होनी थी। लेकिन पूर्वी रेलवे बोर्ड ने इसकि तिथि को आगे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया था। इसके उपरान्त बोर्ड द्वारा फिर तिथियों में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवार 5 मार्च, 2020 से 04 अप्रैल,2020 तक आवेदन को पूरा कर सकते हैं।