Connect with us

Education

HBSE Haryana Board Result: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, नैंसी 498 नंबर लाकर बनी टॉपर

HBSE Haryana Board Result: इसके अलावा जो छात्र अपने अर्जित अंक से संतुष्ट ना हो। उनके पास अपने एग्जाम की कॉपी रिचेक कराने का विकल्प है। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रिचेकिंग के लिए सभी विधार्थियों को 20 दिन का समय दिया गया है।

Published

नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र https://bseh.org.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में 81.65 छात्र सफल हुए हैं। वहीं, भिवानी की नैंसी परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने में सफल रही है। नैंसी ने परीक्षा में 500 में से 498 अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा आगामी 16 मई को हरियाणा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं गत 27 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक चले थे। 1475 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। जिसमें 6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं,  10वीं का रिजल्ट 73.18 फीसद रहा, जबकि 12वीं का रिजल्ट 87.08 फीसद रहा है।

इसके अलावा जो छात्र अपने अर्जित अंक से संतुष्ट ना हो। उनके पास अपने एग्जाम की कॉपी रिचेक कराने का विकल्प है। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रिचेकिंग के लिए सभी विधार्थियों को 20 दिन का समय दिया गया है। वहीं, टॉपर्स की बात करें, तो इस सूची में जहांगीरपुर, झज्जर से कनुज; रोहतक से मानसी सैनी और उकलाना मंडी, हिसार से प्रिया ने संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। तीनों के 497 मार्क्स रहे।

ये रही टॉपर्स लड़कियों की सूची 

रैंक 1: नैंसी- (498 अंक)

रैंक 2: जसमीत कौर- (497 अंक)

रैंक 3: कन्नुज, मानसी सैनी, प्रिया- (496 अंक)

लड़कों से बेहतर रहा लड़कियों का प्रदर्शन

इसके अलावा लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। 87.11 प्रतिशत लड़के जहां एग्जाम में सफल हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 76.43 छात्र लड़के परीक्षा में सफल हुए हैं।

जानें, पिछले कुछ सालों के रिजल्ट 

2022 – 87.08%

2021 – 100%

2020 – 80.34%

2019 – 74.48%

2018 – 63.84

Advertisement
Advertisement
Advertisement