newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: डाक विभाग में निकली करीब 39 हजार भर्तियां, केनरा बैंक-BHEL समेत कई सरकारी क्षेत्रों में युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Government Job: आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।

नई दिल्ली। अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जो सरकारी नौकरी को एक लाइफ इंश्योरेंस की तरह देखते हैं और उसे पाने के लिए जी जान से परीक्षा पास करने की तैयारियों में जुटे हैं, फिर उसके लिए भले ही कितनी मेहनत करनी पड़े, कितना भी पढ़ना पड़े। अगर आपने ठान ली है कि नौकरी तो सरकारी ही करनी है, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।

डाक विभाग में 38926 वैकेंसी, 40 साल तक के 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

सरकारी विभाग के इंडिया पोस्ट में काम करने का सुनहका मौका आया है। देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल पदों की संख्या 38926 है। ग्रामीण डाक सेवक के इस पद के लिए 18-40 साल तक की उम्र के 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी डाकघर की ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर  5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 6000 पदों पर निकाली भर्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (LECTURER-SCHOOL) के 28 विषयों के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 6000 है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्तियों के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु-सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित की गई है।

केनरा बैंक ने डिप्टी मैनेजर से लेकर जूनियर ऑफिसर के कई पदों पर निकाली भर्तियां

केनरा बैंक ने डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पदों की कुल संख्या 12 है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरकर 20 मई 2022 तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से इस पते- जनरल मैनेजर, एचआर डिपार्टमेंट, केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, 7वां तल, मेकर चेंबर III नरीमन प्वाइंट, मुंबई- 400021 पर भेज दें।

राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली हाउस कीपर के पदों पर भर्तियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाउस कीपर के कुल 33 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर वो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं और उनके पास होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में डिप्लोमा भी है। 18 से 40 साल तक के योग्य उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

BHEL ने वेल्डर के 75 पदों पर निकाली भर्ती

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने पॉवर सेक्टर में वेस्टर्न रीजन में वेल्डर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 75 है। हालांकि ये भर्तियां केवल एक निश्चित काल के लिए की जा रही हैं। ये अवधि 12 माह की होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट करियर पोर्टल, careers.bhel.in पर जाकर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।