newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू की हेल्पलाइन

दरअसल संस्कृत के नंबर को अनिवार्य रूप से भरने तथा आवेदन कर्ता का लॉस्ट नाम भरना अनिवार्य होने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में मुश्किलें आ रही थीं, इस समस्या से अभाविप ने प्रशासन को अवगत कराया है।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के इस सत्र में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्रों की सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलग-अलग 18 हेल्पलाइन नंबर तथा एक मेल आईडी जारी कर विद्यार्थियों की सहायता करना शुरू कर दिया है। इस साल एडमिशन तरीके में हुए बदलाव , स्पोर्टस ईसीए कोटे संबंधी बदलाव तथा फॉर्म भरने के समय जरूरी दस्तावेजों आदि सहित जो बदलाव हुए है, इन सभी का ध्यान रखते हुए विद्यार्थी परिषद हेल्पलाइन के माध्यम से छात्रों की मदद कर रही है।

delhi university

एडमिशन को लेकर छात्र अपनी समस्या और प्रश्न अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से दी गई [email protected] हेल्पलाइन मेल आईडी पर भेज सकते हैं। इसके साथ ही तकनीकी स्तर पर छात्रों को डीयू एडमिशन के लिए आवेदन करते समय जो मुश्किलें आ रही हैं, उसे भी प्रशासन को अवगत करा उनके समाधान का प्रयास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रही है।

दरअसल संस्कृत के नंबर को अनिवार्य रूप से भरने तथा आवेदन कर्ता का लॉस्ट नाम भरना अनिवार्य होने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में मुश्किलें आ रही थीं, इस समस्या से अभाविप ने प्रशासन को अवगत कराया है।

Siddharth yadav

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि , ” चूंकि इस वर्ष एडमिशन प्रक्रिया में वर्तमान की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव हुए हैं और छात्रों के पास डिजिटल माध्यमों से मदद लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसलिए हमारा पूरा प्रयास है कि यथासंभव छात्रों की समस्याएं सुलझाई जाएं और छात्रों की समस्याओं को यथाशीघ्र प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधान सुनिश्चित हो । अभी हेल्पलाइन नंबरों पर बड़ी संख्या में छात्र एडमिशन संबंधी जानकारी ले रहे हैं । हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जानकारी के अभाव में एडमिशन लेने हेतु इच्छुक किसी भी छात्र का कोई नुक़सान न हो