newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: रेलवे, बैंक, BECIL के अलावा महारत्न कंपनी ONGC ने भी निकाली बंपर भर्ती, देखें डिटेल्स

Government Job: हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली। अगर आप उन लोगों की कैटेगरी में शामिल हैं, जो सरकारी नौकरी को एक लाइफ इंश्योरेंस की तरह देखते हैं और उसे पाने के लिए जी जान से परीक्षा पास करने की तैयारियों में जुटे हैं, फिर उसके लिए भले ही कितनी मेहनत करनी पड़े, कितना भी पढ़ना पड़े। अगर आपने ठान ली है कि नौकरी तो सरकारी ही करनी है, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 1044 पदों पर निकाली भर्ती

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने नागपुर में अप्रेंटिस के कुल 1044 पदों पर भर्ती निकाली है। कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जून 2022 तय की गई है। इसकी आयु सीमा 15-24 निर्धारित की गई है, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इंडियन बैंक में ऑफिसर के कई पदों पर निकली भर्ती

इंडियन बैंक में स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत क्लर्क और जेएमजी ऑफिसर के कुल 12 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 12वीं पास या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 14 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयु सीमा 18-26 वर्ष तय की गई है।

BECIL ने कुल 86 पदों पर आमंत्रित किए आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। पदों की कुल संख्या 86 है। आवेदन के इच्छुक स्नातक उम्मीदवार इन पदों पर 22 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

देश की महारत्न कंपनी ONGC में निकली बंपर भर्ती, 10वीं से पीजी तक के लिए सुनहरा मौका

केंद्र सरकार की महारत्न कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने नॉन एग्जीक्यूटिव के कई पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पदों की कुल संख्या 933 है। ओएनजीसी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती देहरादून (उत्तराखण्ड), दिल्ली, मुंबई (महाराष्ट्र), गोवा, गुजरात, जोधपुर (राजस्थान), चेन्नई और कराईकल (तमिलनाडु और पुदुचेरी), असम, अगरतला (त्रिपुरा), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और बोकारो (झारखण्ड) में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन और अन्य के पदों पर की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी को इन पदों पर आवेदन करने के लिए ओएनजीसी की अधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर विजिट करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई, 2022 निर्धारित की गई है।

UPPCL ने 38 पदों पर आमंत्रित किए आवेदन

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी और कैंप असिस्टेंट के कई पदों के लिए योग्य आवेदन मांगे हैं। पदों की कुल संख्या 38 है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ये आवेदन 24 मई 2022 से स्वीकार किए जाएंगे। सभी पदों के लिए अंतिम तारीख अलग-अलग निर्धारित की गई है।